/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/06/uri-72-5-96.jpg)
विक्की कौशल (फाइल फोटो)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की मूवी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) की बॉक्स ऑफिस पर कमाई अभी तक जारी है. यह मूवी 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी, लेकिन कमाई के मामले में चौथे हफ्ते भी इसकी रफ्तार अच्छी चल रही है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' पांचवे हफ्ते में 200 करोड़ के पार हो सकती है. फिल्म ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को 3.44 करोड़, शनिवार को 6.61 करोड़, रविवार को 8.87 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़ और मंगलवार को 2.61 करोड़ रुपये कमाए.
#UriTheSurgicalStrike will cross ₹ 200 cr on
Thu... Fri 3.44 cr, Sat 6.61 cr, Sun 8.87 cr, Mon 2.85 cr, Tue 2.61 cr. Total: ₹ 195.49 cr. India biz. #Uri#HowsTheJosh — taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2019
'उरी' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 195 करोड़ 49 लाख रुपये कमा लिए हैं.
गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर के उरी स्थित सैन्य अड्डे पर 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हुए थे. 11 दिन बाद भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सिलसिलेवार सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था. 'उरी' फिल्म की कहानी इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: 30 साल पहले श्रीदेवी को पहली बार कॉन्सर्ट में ले गए थे अमिताभ बच्चन, सलमान और आमिर भी दिखे साथ
फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, कीर्ति कुलहरि, मोहित रैना और परेश रावल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. विक्की की फिल्मों की बात करें तो इसके पहले वह रणबीर कपूर के साथ 'संजू' फिल्म में नजर आए थे. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. विक्की ने संजय दत्त के दोस्त का किरदार निभाया था.
Source : News Nation Bureau