भारत की 'सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक' अब जल्द दिखेगी सिनेमाघरों में, विक्‍की कौशल बनेंगे कमांडर इन चीफ

फिल्म में विक्‍की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, वहीं इसका निर्देशन आदित्‍य धर करेंगे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
भारत की 'सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक' अब जल्द दिखेगी सिनेमाघरों में, विक्‍की कौशल बनेंगे कमांडर इन चीफ

विक्‍की कौशल (फाईल फोटो)

पिछले साल 19 सितंबर को हुए 'उरी' हमले को आज एक साल पूरे हो गए हैं, लोग इसमें शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए अभी भी गमगीन है। हालांकि इस हमले के 10 दिन बाद ही भारत ने पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत के लिए मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्ज‍िकल स्‍ट्राइक की थी।

Advertisment

अब देशवासी भारतीय सेना के इस सलाम करने वाले कारनामे को जल्‍द ही सिनेमाघरों में देख पाएंगे। जी हां 'उरी' नाम की फिल्म को रोनी स्‍क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी प्रोड्यूज करने जा रही है। फिल्म में विक्‍की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, वहीं इसका निर्देशन आदित्‍य धर करेंगे।

खबरों की मानें तो विक्‍की कौशल इस फिल्‍म के लिए पैरा मिल्‍ट्री ट्रेनिंग लेेंगे। इसके लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाने की तैयारी भी कर ली है। विक्‍की इस फिल्‍म में पूरे ऑपरेशन के कमांडर इन चीफ बने हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss 11: 'बिग बॉस' ने दिखाई पहली कंटेस्‍टेंट की झलक, क्या आप पहचानते हैं?

बता दें कि पिछले साल जम्‍मू कश्‍मीर के उरी में जवानों के बेस कैंप पर पाकिस्तान ने हमला कर दिया था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे।

(आईएएनएस इनपुट)

Source : News Nation Bureau

Uri Attack surgical strikes Vicky Kaushal
      
Advertisment