/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/23/uri-43.jpg)
'उरी' में विक्की कौशल और 'सिंबा' में रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) 11 जनवरी 2019 और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'सिंबा' (Simmba) 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. 'उरी' ने दूसरे हफ्ते में कुल 122 करोड़ की कमाई की तो वहीं 'सिंबा' ने चौथे हफ्ते करीब 237 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर 'उरी' और 'सिंबा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है.
#UriTheSurgicalStrike ने पूरे जोश के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 7 करोड़ 70 लाख, शनिवार को 13 करोड़ 35 लाख, रविवार को 17 करोड़ 17 लाख, सोमवार को 6 करोड़ 82 लाख और मंगलवार को 6 करोड़ 30 लाख रुपये कमाए. विक्की कौशल की फिल्म ने कुल 122 करोड़ 59 लाख रुपये का बिजनेस किया है.
ये भी पढ़ें: राज बब्बर के बेटे प्रतीक आज गर्लफ्रेंड सान्या संग रचाएंगे शादी, कई राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल
#UriTheSurgicalStrike is winning hearts and wooing BO with josh... This one’s an audience-favourite and also BO-favourite...
Fri 7.70 cr, Sat 13.35 cr, Sun 17.17 cr, Mon 6.82 cr, Tue 6.30 cr. Total: ₹ 122.59 cr. India biz... #Uri#HowsTheJosh — taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2019
गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर के उरी स्थित सैन्य अड्डे पर 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हुए थे. 11 दिन बाद भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सिलसिलेवार सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था. 'उरी' फिल्म इसी पर आधारित है.
वहीं, रणवीर सिंह और सारा अली खान की 'सिंबा' की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कमाई कर रही है. मूवी ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को 66 लाख, शनिवार को 1 करोड़ 22 लाख, रविवार को 1 करोड़ 85 लाख, सोमवार को 58 लाख और मंगलवार को 70 लाख रुपये कमाए. 'सिंबा' ने अब तक कुल 237.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
#Simmba witnesses growth on
Tue... Better than Fri and Mon... Fri 66 lakhs, Sat 1.22 cr, Sun 1.85 cr, Mon 58 lakhs, Tue 70 lakhs. Total: ₹ 237.50 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2019
ये भी पढ़ें: Luka Chuppi का पहला पोस्टर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन
बता दें कि 'सिंबा' ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. हाल ही में फिल्म ने शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई करते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया. इसमें रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थीं.
Source : News Nation Bureau