/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/28/animal-sam-bahadur-clash-85.jpg)
Animal Sam bahadur Clash( Photo Credit : social media)
Sam Bahaur-Animal Clash: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें एक्टर सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. विक्की कौशल ने शानदार काम किया है फैंस उनकी अदाकारी और मेहनत को लेकर शॉक्ड हैं. खास बात ये है कि सैम बाहदुर 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसी दिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' भी पर्दे पर आएगी. ऐसे में दोनों फिल्मों के क्लैश पर सवाल उठ रहे हैं. विक्की कौशल ने एनिमल और सैम बहादुर के क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर के लिए दोनों फिल्मों का सिनेमाघरों में क्लैश कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि उन्होंने सबकुछ दर्शकों पर छोड़ दिया है.
विक्की कौशल-स्टारर सैम बहादुर और रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल दोनों एक ही दिन, 1 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. इससे दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ सकता है. एक तरफ एनिमल एड्वांस टिकट बुकिंग में पहले ही 6.49 की कमाई कर चुकी है. सोमवार को विक्की कौशल से इस पर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने काफी सधा हुआ जवाब दिया. विक्की ने कहा यह कोई टकराव नहीं था, बल्कि हम दोनों एक्टर (विक्की और रणबीर) एक ही टीम के लिए खेल रहे थे, जो हिंदी सिनेमा है.
विक्की कौशल ने यह भी कहा कि एक फिल्म बड़ा स्कोर कर सकती है और दूसरी धीमी गति से स्कोर कर सकती है, लेकिन आखिर में दोनों ही फिल्मों उतनी ही शानदार हो सकती हैं. उन्होंने कहा, "जहां एक खिलाड़ी चौके और छक्के लगा सकता है, वहीं दूसरा खिलाड़ी क्रीज पर होगा और एक और दो लेगा और स्ट्राइक बनाए रखेगा." जब विक्की से पूछा गया कि दोनों में से कौनसी फिल्म अच्छा स्कोर करेगी, इस पर एक्टर ने कहा 'यह तो हमारे दर्शक तय करेंगे.
विक्की ने कहा, “अगर दर्शकों को फिल्में पसंद आती हैं, तो दोनों फिल्में चलेंगी. मैं एनिमल के लिए उतना ही एक्साइटेड हूं जितना कोई और... यह दर्शकों के लिए बहुत अच्छा दिन होना चाहिए, हम दर्शकों के लिए काम करते हैं, एक-दूसरे के लिए नहीं.” रणबीर कपूर के साथ विक्की कौशल ने राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में साथ कम किया था. दोनों की दोस्ती काफी पसंद की गई थी. फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी 'संजू' में विक्की कौशल ने रणबीर कपूर के दोस्त कमली का रोल प्ले किया था.
Source : News Nation Bureau