Vicky Kaushal Post : विक्की कौशल ने शेयर की दिलचस्प तस्वीर, लोगों ने कही ये बात

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक शानदार एक्टर हैं. एक्टर अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनाई गई है. फिल्म पूरी हो चुकी है और अब टीम इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
343580610 919864455916822 6573889915707017335 n

Vicky Kaushal( Photo Credit : Social Media)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक शानदार एक्टर हैं. एक्टर अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनाई गई है. फिल्म पूरी हो चुकी है और अब टीम इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रही है. एक्टर ने आज एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. विक्की ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'विश्वास नहीं हो सकता कि मैं उनके साथ एक ही कमरे में हूं और उन्हें जादू करते हुए देखा! गुलजार साहब- एसईएल- मेघना.' यह देखकर नेटिजन्स काफी रोमांचित थे. एक सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'लीजेंड्स इन ए फ्रैम.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'शानदार स्टार'

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

विक्की कौशल पोस्ट वायरल - 

यह भी पढ़ें : Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट रणबीर कपूर से जबरदस्ती करवा रही हैं ये काम, एक्टर ने किया खुलासा

यह टीम फिल्म के म्यूजिक पर काम कर रही है और इसके साथ ही 'सैम बहादुर' के म्यूजिक से उम्मीदें बढ़ गई हैं. फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले खत्म हो गई थी. आपको बता दें कि इससे पहले विक्की (Vicky Kaushal) ने अपने लुक की एक झलक देते हुए एक हार्दिक नोट लिखा था, 'आभार आभार और केवल आभार ... एक सच्चे योद्धा के जीवन को चित्रित करने की इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए, इस टीम का हिस्सा बनने के लिए जिसने वास्तव में दिया. 

उनका सब कुछ, मुझे जीने के लिए इतना कुछ मिला, इतना कुछ सीखने को मिला... इतना कुछ आप सबके सामने लाने के लिए है. मेघना, रानी, मेरे शानदार को-स्टार, अविश्वसनीय टीम... मानेकशॉ परिवार, भारतीय सेना और आदमी के लिए, एफएम सैम एच. एफ. जे. मानेकशॉ, ... धन्यवाद!' बता दें कि 'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख भी हैं. यह बायोपिक 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है.

latest bollywood news Top Bollywood News Vicky Kaushal news-nation Recent Bollywood News Sam Maneckshaw Current Bollywood News Meghna Gulzar Bollywood News Today Shankar Ehsaan Loy
      
Advertisment