/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/09/vickykaushal-68.jpg)
विक्की कौशल
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' इन दिनों काफी चर्चा में है. भारत में 14 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी तारिफें मिली है. वहीं अपनी इस फिल्म को रणवीर सिंह भी जमकर प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच 'उरी' के स्टार विक्की कौशल ने गली बॉय को अनोखे अंदाज में प्रमोट किया है. विक्की ने इस फिल्म के सॉन्ग 'मेरी गली' पर रैप करते हुए एक वीडियो को शेयर किया है. जिसे उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
Shout to @vickykaushal09 for being part of the #GullyBoy movement.👏🏻 @RanveerOfficialpic.twitter.com/D0jdwdxisa
— mustafa (@thatboymusty) February 7, 2019
बता दें कि गली बॉय 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. रणवीर सिंह और आलिया के अलावा इस वीडियो में कल्कि कोचलिन भी हैं.
इस फिल्म को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) डायरेक्ट कर रही हैं. ये पहली बार है जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है.