'विक्की डोनर' का चला विक्की कौशल पर जादू, सरेआम कर दिया KISS

विक्की कौशल एक ऑवर्ड फंक्शन में आयुष्यमान को क्यों किए किस? क्या चल गया विक्की पर विक्की डोनर का जादू.

author-image
Rashmi Sinha
एडिट
New Update
'विक्की डोनर' का चला विक्की कौशल पर जादू, सरेआम कर दिया KISS

विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना (फोटो: ट्विटर)

एक्टर आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल हाल ही में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान एक-दूसरे को किस करते नज़र आए. दोनों डायरेक्टर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में एक साथ दिखाई दिए.

Advertisment

स्टार स्क्रीन अवार्ड में विक्की, आयुष्मान को गाल पर किस करते नज़र आए. दोनों ने ही अवार्ड फंक्शन का होस्टिंग की.

ये भी पढ़ें: 2019 का महाक्लैश! सामने आई 'साहो' की रिलीज डेट, अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम से भिड़ेंगे 'बाहुबली'

विक्की के साथ कॉम्पिटिशन की बात पर आयुष्मान ने कहा, 'बिलकुल नहीं, अगर हमारे बीच ऐसी फिलीग होती तो हम साथ में शो के होस्ट नहीं बनते. हमारा रिलेश्न बहुत अच्छा है. ब्रोमांस..दोस्ताना.'

जब विक्की से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं, हमारे बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. हम एक-दूसरे से इंस्पायर होते हैं. मैं उन्हें बड़े भाई की तरह मानता हूं. मुझे उनकी फिल्में बधाई हो और अंधाधुंध बहुत पसंद आई है. मैं उनके काम से बहुत इंस्पायरड हूं.'

Source : IANS

star screen Award Vicky Kaushal sanju ayushman khurana Badhai ho
      
Advertisment