Vicky Kaushal: वेकेशन में कैटरीना को छोड़ बोर्ड गेम खेलने में बिजी हैं विक्की 

बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 1 साल पूरे हो गए हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Capture

Vicky Kaushal and katrina Kaif( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को 1 साल पूरा हो गया है. बीते दिन दोनों एक्टर्स ने मिलकर अपनी शादी की सालगिरह मनाई. साथ ही दोनों एक्टर्स इस खास अवसर को मनाने के लिए पहाड़ों में पहुंचे हुए हैं, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. लंबे समय बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी छुट्टियों में एक दूसरे के साथ कुछ अच्छा समय बिता रहे हैं और वहां से कुछ खुशी के पल हमारे साथ शेयर भी कर रहे हैं. हाल ही में विक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह बडे से चेस बोर्ड पर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

दरअसल, विक्की कौशल की सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हुई वीडियो में उन्हें चेस बोर्ड पर हॉपस्कॉच खेलते देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए विक्की ने अपने कैप्शन में लिखा, "बोर्ड गेम". विक्की के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए, उनकी साली और कैटरीना की छोटी बहन, इसाबेल कैफ ने कमेंट किया, "हॉपस्कॉच चैंपियन ." सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने लिखा, "झूठ कहां है." साथ ही सनी कौशल की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शारवरी वाघ ने कमेंट किया, "आज का इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो."

वीडेयो के बारे में बात करें तो, अभिनेता को गार्डन चेस बोर्ड का अलग तरह से इस्तेमाल करते देख विक्की के फैंस भी काफी खुश हुए. एक फैन ने लिखा, "अकेले खेलोगे तो बोरिंग ही होगा ना," यह सुझाव देते हुए कि विक्की को कैटरीना के साथ अधिक समय बिताना चाहिए. एक अन्य फैन ने लिखा, "क्या कॉम्बिनेशन है. "

यह भी पढ़ें - janhvi kapoor : शिखर पहाड़िया संग मालदीव में चांदनी रात एंजॉय कर रही हैं जाह्नवी कपूर, तस्वीरें हुईं वायरल

आपको बता दें कि, कैटरीना ने विक्की के साथ अपनी शादी के एक साल का जश्न मनाते हुए एक पोस्ट शेयर किया और कहा, "माई रे ऑफ़ लाइट ,". साथ ही उन्हें विश किया, "हैप्पी वन ईयर ." इस पोस्ट में कैटरीना ने पिछले साल अपनी शादी से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. बता दें कि, कैटरीना और विक्की पिछले साल राजस्थान में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

entertaiment news न्यूज नेशन Katrina Kaif news-nation Vicky Kaushal dance Bollywood couple vicky kaushal marriage
      
Advertisment