Advertisment

'उरी' की शूटिंग के दौरान विकी कौशल हुए घायल, सर्जिकल स्टाइक पर आधारित है फिल्म

बॉलीवड एक्टर विकी कौशल सर्बिया में अपनी आने वाली फिल्म 'उरी' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'उरी' की शूटिंग के दौरान विकी कौशल हुए घायल, सर्जिकल स्टाइक पर आधारित है फिल्म
Advertisment

बॉलीवड एक्टर विकी कौशल सर्बिया में अपनी आने वाली फिल्म 'उरी' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए है। पिछले हफ्ते एक एक्शन सीन करने के दौरान विकी ने अपनी दाहिनी बांह चोटिल कर ली। हालांकि कुछ दिन के ब्रेक के बाद विकी वापस काम पर लौट चुके है।

डॉक्टरों ने कहा, 'मांसपेशी में सूजन और अतिवृद्धि के कारण चोट लगी था। विकी रोजाना अपने फिजियोथेरेपी सेशन से गुज़र रहे है। हालांकि, चोट के बावजूद विकी ने सर्बिया में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। टीम ने शूटिंग शेड्यूल की इस तरह व्यवस्था की है कि चोट में दिक्कत ना हो।'

'उरी' फिल्म में विकी खतरनाक एक्शन करते हुए नजर आएंगे। जिसके लिए वह ट्रेनिंग भी ले रहे है।

आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म सितंबर 2016 के 'उरी' हमले पर आधारित है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 18 सितंबर, 2016 को जम्मू और कश्मीर के उरी में सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें 19 भारतीय जवान मारे गए थे। इसके ग्यारह दिनों के बाद, भारतीय सेना ने सर्जिकल स्टाइक कर इस हमले का बदला लिया, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया।

रोनी स्क्रूवाला द्वारा बनाई जा रही फिल्म में 'काबिल' स्टार यामी गौतम, 'ओह माई गॉड' स्टार परेश रावल, कीर्ति कुलहरि और मोहित रैना भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: 'बत्ती गुल मीटर चालू' की नई रिलीज डेट आउट, इन फिल्मों से होगी टक्कर

Source : News Nation Bureau

Serbia Belgrade Vicky Kaushal URI में विक्की कौशल
Advertisment
Advertisment
Advertisment