बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी फिल्म गुजरात की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान ये हादसा हुआ. विक्की कौशल को Cheekbone में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें 13 स्टीचेस लगे हैं.
इस हादसे के बाद विक्की को एक लोकल अस्पताल में दिखाया गया. जिसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया. फिलहाल मुंबई में उनका इलाज चल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है.
बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म 'गुजरात' को भानु प्रताप डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आएंगी.
बता दें कि विक्की कौशल ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'मसान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म मसान के लिए उन्हें IIFA अवार्ड्स के तहत बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार से नवाजा गया था.