Advertisment

डर के मारे चीखते नजर आए विक्की कौशल, रिलीज हुआ उनकी पहली हॉरर फिल्म का पोस्टर

ये पहली बार है जब विक्की कौशल किसी हॉरर फिल्म में नजर आएंगे. वैसे अब तक इस पोस्टर को 2 लाख से ज्यादा के लाइक्स मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
डर के मारे चीखते नजर आए विक्की कौशल, रिलीज हुआ उनकी पहली हॉरर फिल्म का पोस्टर

विक्की कौशल (इंस्टाग्राम)

Advertisment

उरी में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की झोली में एक से बढ़कर फिल्में हैं. जल्द ही एक्टर विक्की कौशल हॉरर फिल्म में नजर आएंगे. आज उनकी इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. भानू सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म का नाम भूत है जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे.

रिलीज हुए इस पोस्टर में विक्की खिड़की से चीखते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का ये पोस्टर काफी डारवना है. वहीं मेकर्स ने इस पोस्टर के रिलीज के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.

यह भी पढ़ें- बोनी कपूर के दिल के करीब है श्रीदेवी का ये गाना, कहा- नीली साड़ी में वह..

फिल्म इस साल 15 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के इस पोस्टर पर लिखा- डर की दुनिया में खो जाओ...

बता दें कि ये पहली बार है जब विक्की कौशल किसी हॉरर फिल्म में नजर आएंगे. वैसे अब तक इस पोस्टर को 2 लाख से ज्यादा के लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा विक्की बड़े पर्दे पर उधम सिंह के किरदार में नजर आएंगे. उधम सिंह ने 1919 में जालियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए माइकल ओ डायर की हत्या की थी जो स्वतंत्रता पूर्व भारत के पंजाब के लेफ्टिनेंट गर्वनर थे.

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: जानें क्यों कपिल शर्मा अगले जन्म में बनना चाहते हैं 'बकरा'

इसके चलते उधम सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का दोषी करार दिया गया और साल जुलाई 1940 में उन्हें फांसी दे दी गई. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.

HIGHLIGHTS

  • विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म
  • फोटो को अभी तक मिल चुके हैं 2 लाख से ज्यादा लाइक्स
  • उधम सिंह की बायोपिक में भी आएंगे नजर
Bhoot: Part One - The Haunted Ship First Look Vicky Kaushal
Advertisment
Advertisment
Advertisment