/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/09/uri-19.jpg)
विक्की कौशल की Uri ने मारी ड बल सेंचुरी, 'बाहुबली' के बाद किया ये काम (फाइल फोटो)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri The Surgical Strike) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है कि चौथे हफ्ते की कमाई के मामले में 'दंगल', 'संजू', 'पीके', 'बजरंगी भाईजान' और 'पद्मावत' समेत कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
#UriTheSurgicalStrike के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को 3 करोड़ 44 लाख, शनिवार को 6 करोड़ 62 लाख, रविवार को 8 करोड़ 88 लाख, सोमवार को 2 करोड़ 86 लाख, मंगलवार को 2 करोड़ 63 लाख, बुधवार को 2 करोड़ 40 लाख और गुरुवार को 2 करोड़ 19 लाख रुपये कमाए.
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह और सारा अली की Simmba 250 करोड़ के क्लब में हुई शामिल? यहां जानें
#UriTheSurgicalStrike hits double century... 💯+💯... Has ample stamina and showcasing
to cross ₹ 225 cr... Fri 3.44 cr, Sat 6.62 cr, Sun 8.88 cr, Mon 2.86 cr, Tue 2.63 cr, Wed 2.40 cr, Thu 2.19 cr. Total: ₹ 200.07 cr. India biz. #Uri#HowsTheJosh — taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
'उरी' 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए कुल 200 करोड़ 7 लाख रुपये कमाकर इस साल की ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते 71 करोड़ 26 लाख, दूसरे हफ्ते 62 करोड़ 77 लाख, तीसरे हफ्ते 37 करोड़ 2 लाख, चौथे हफ्ते 29 करोड़ 2 लाख रुपये कमाए.
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.02 cr
Week 4: ₹ 29.02 cr
Total: ₹ 200.07 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
बता दें कि प्रभास की ब्लॉकबस्टर मूवी 'बाहुबली' ने रिलीज के चौथे हफ्ते 29 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए थे. इसके बाद विक्की कौशल की 'उरी' ने चौथे हफ्ते में 29 करोड़ 2 लाख रुपये कमाए हैं. इस मामले में 'उरी' ने आमिर खान की Dangal, रणबीर कपूर की Sanju, आमिर खान की PK, सलमान खान की TZH, सलमान खान की Bajrangi Bhaijaan, रणवीर सिंह की Padmaavat और सलमान खान की Sultan को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़े: B'DAY Special: अमृता सिंह के घर में दो दिन तक साथ रहे थे सैफ, एक Kiss के बाद लिया था शादी का फैसला
#UriTheSurgicalStrike is SENSATIONAL... Emerges highest grossing film in *Week 4* <₹ 29.02 cr>, after #Baahubali2 <#Hindi; ₹ 29.40 cr>... #Uri *Week 4* is higher than *Week 4* of #Dangal, #Sanju, #PK, #TZH, #BajrangiBhaijaan, #Padmaavat, #Sultan... Incredible indeed!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
बता दें कि 'उरी' 2016 में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
Source : News Nation Bureau