/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/28/vikykaushal-85.jpg)
विक्की कौशल (फोटो:इंस्टाग्राम)
एक्टर विक्की कौशल दो बायोपिक में नजर आएंगे जिसमें एक स्वतंत्रता सेनानी सरदार ऊधम सिंह और दूसरी 1971 युद्ध के नायक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है. कौशल ने कहा कि इन दोनों किरदारों को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है. ‘सरदार ऊधम सिंह’ शीर्षक फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार जबकि इसके रितेश शाह और शुभेंदू भट्टाचार्य ने लिखा है.
The swashbuckling general & the first Field Marshal of India- SAM MANEKSHAW. I feel honoured & proud of getting a chance to unfold his journey on-screen. Remembering him on his death anniversary & embracing the new beginnings with @meghnagulzar and @RonnieScrewvala.@RSVPMoviespic.twitter.com/ozyUO69wKV
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) June 27, 2019
विक्की ने एनबीटी उत्सव अवार्ड्स के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘शूजीत सरकार के साथ काम करना मेरा सपना था. मुझे खुशी है कि मुझे शहीद ऊधम सिंह पर आधारित फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला.’
View this post on Instagramपोस्ट पैक अप शॉट। 📷: @avigowariker
A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
उन्होंने कहा, ‘यह बड़े सम्मान के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी है. शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी और प्रक्रिया शुरू होने को लेकर रोमांचित हूं.’
विक्की कौशल फिल्म ‘सैम’ में मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगे जिसका निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी और इसे भवानी अय्यर ने लिखा है.
मानेकशॉ 1971 में भारतीय सेना के प्रमुख थे जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था.