'संजू' को पूरे हुए 1 साल तो 'कमली' ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

'संजू' के बाद विक्की 'मनमर्जियां' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राईक' में नजर आए थे.

'संजू' के बाद विक्की 'मनमर्जियां' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राईक' में नजर आए थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'संजू' को पूरे हुए 1 साल तो 'कमली' ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

फिल्म 'संजू' को रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए हैं. इसमें कमली के किरदार से ढेर सारी प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता विक्की कौशल फिल्म से जुड़ी यादों में खो गए कि किस तरह लोगों ने उनके किरदार की प्रशंसा की थी. विक्की ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक साल. पहली बार मैंने लोगों को मेरे किरदार के नाम से बुलाते हुए सुना था. इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, 'संजू'."

Advertisment

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, 'संजू' की रिलीज को शनिवार को एक साल पूरा हो गया. यह फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक बायोपिक थी. फिल्म में रणबीर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था, जबकि विक्की ने संजय के सबसे अच्छे मित्र कमली का किरदार निभाया था.

'संजू' के बाद विक्की 'मनमर्जियां' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राईक' में नजर आए थे. अब वह आगामी फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हांटेड शिप' और शूजित सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आएंगे.

इसके साथ ही विक्की मेघना गुलजार की एक फिल्म में भारत के पहला फील्ड मार्शल - सैम मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे.

Source : IANS

Vicky Kaushal sanju rabir kapoor
      
Advertisment