/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/04/katrina-kaif-and-vicky-kaushal-wedding-gq-india-re-39.jpg)
Vicky Kaushal( Photo Credit : Social Media)
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी के खबरों को लेकर चर्चा में लगातार बनी हुईं हैं. एक्ट्रेस की शादी को लेकर कई सारे खुलासे किए जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावे तक किए जा रहे है कि एक्ट्रेस 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी . एक्ट्रेस को आज जिम के बाहर स्पॉट किया गया था. वहीं बीते दिन 3 दिसंबर को भी एक्ट्रेस जिम के बाहर देखी गई थी. कहा जा रहा है कि एक्टर विक्की कौशल कैट के घर कपड़ों की फिटिंग के लिए शाम को पहुंचे थे. इसके साथ ही एक्टर को देर रात घर से निकलते हुए देखा गया था.
यह भी पढ़ें-कंगना रणौत पहुंची बांके बिहारी के द्वार, तो फैंस ने खड़े किए सवाल
आपको बता दें, इस समय जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो हैं कैटरीना-विक्की दोनों ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कुछ आधिकारिक तौर पर साझा तक नहीं किया नाही कुछ कहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इनकी शादी में कौन मेहमान आएगा कैट मेहंदी में क्या पहनेंगी उनकी वेडिंग ड्रेस क्या होगी ? इन बातों तक पर डिस्कशन हो गया है. इनके शादी जितना सस्पेंस अभी तक किसी और स्टार के शादी में नहीं हुआ. इनके शादी का सस्पेंस अभी तक बरकरार है.