/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/12/kapil-show-1547298109-618x347-980x449-60.jpg)
कपिल शर्मा
लोगों को गुदगुदाने के लिए एक बार फिर कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा को लेकर आ गए हैं. कपिल के इस शो में सेलेब्स का भी आना जाना लगा हुआ है. हाल ही में कपिल के इस लाफ्टर शो में विक्की कौशल और यामी गौतम गेस्ट बनकर आए. जहां दोनों ही स्टार्स ने अपनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को प्रमोट करते दिखे. इस दौरान दोनों ने कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती की.
शो में मौजूद कलाकारों ने विक्की कौशल और यामी गौतम को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया. वहीं शो में कपिल ने गाना भी गाया जिस पर अभिनेता विक्की कौशल ने परफॉर्म किया. वहीं इस शो में विक्की कौशल ने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
Taiyaar ho jaayiye Bachcha Yadav ke 'jocks' se bhari ek dhamakedaar raat keliye! Dekhiye @YamiGautam aur @VickyKaushal09 ke saath #TheKapilSharmaShow, kal raat 9:30 baje. pic.twitter.com/mfbyiWIP3S
— Sony TV (@SonyTV) January 11, 2019
बता दें कि कपिल शर्मा के शो ने छोटे पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करते हुए टीआरपी की दौड़ में भी लंबी छलांग लगाई है. टीआरपी की रेस में ये शो दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. जिससे ये मालूम चलता है कि लोग कपिल के इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं.
अगर विक्की और यामी की फिल्म उरी के बारे में बात करें तो इस फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. फिल्म में विक्की कौशल एक फौजी और यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के भूमिका निभाई है जबकि परेश रावल इंडियन ऑफिसर के रोल में दिखाई दिए.