अलकायदा ने इस देश में तीन भारतियों को बनाया बंधक, भारत सरकार ने उठाया ये कदम
IND vs ENG 2nd Test: लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस यूनिक लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसे बीतेगा आपका आज का दिन, जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
नहाते समय कान में पानी चला गया? इन आसान तरीकों से निकाले बाहर
Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
Pahalgam Attack: क्वाड ने की पहलगाम हमले की निंदा, 26 लोगों के प्रति जताई संवेदना
Weather News: UP सहित इन राज्यों में होगी बारिश, पहाड़ी इलाकों में बरसात ने मचाई तबाही, जानें अपने प्रदेश का हाल
आपकी सेहत को इस तरह खा रहा है Plastic, जानिए कैसे कर रहा है शरीर में एंट्री

Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो में शामिल हुए विक्की-कियारा, शेयर की अपनी प्रपोजल स्टोरी

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड अभिनेता कियारा आडवाणी और विक्की कौशल करण जौहर के 'कॉफी विद करण सीजन 8' के सातवें एपिसोड में दिखाई दिए थे. जहां उन्होंने अपनी प्रपोजल स्टोरी के बारे में खुलासा किया.

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड अभिनेता कियारा आडवाणी और विक्की कौशल करण जौहर के 'कॉफी विद करण सीजन 8' के सातवें एपिसोड में दिखाई दिए थे. जहां उन्होंने अपनी प्रपोजल स्टोरी के बारे में खुलासा किया.

author-image
Divya Juyal
New Update
vicky kiara

Koffee With Karan 8( Photo Credit : social media)

Koffee With Karan 8: 7 दिसंबर को करण जौहर का पॉपुलर चैट शो का सातवा एपिसोड आउट हो गया. इस एपिसोड में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवानी और विक्की कौशल ने शिरकत की और अपने कातिलाना अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. करण के साथ बातचीत में, कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रपोजल के बारे में दिलचस्प जानकारी दी, जबकि विक्की ने शेयर किया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उन्हें घर पर किस नाम से बुलाती हैं. इसके अलावा उन्होनें शो के दौरान कई खुलासे किए, जिन्हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप.  

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

ऐसे किया था सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को प्रपोज
निर्देशक फिल्मों में प्रेम कहानियाँ बना रहे हैं और मुख्य कलाकार उन्हें रियल लाइफ में जी रहे हैं. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी यही हाल है. हम अभी भी सिड-कियारा की सपनों जैसी और फिल्मी शादी से उबर नहीं पाए हैं.साथ ही अब एक्ट्रेस ने सह खुलासा किया है कि, आखिर सिद्धार्थ ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज किया था. कियारा ने कहानी शेयर की कि कैसे सिद्धार्थ ने रोम में उन्हें प्रपोज किया और इसका उनकी फिल्म शेरशाह से कनेक्शन है. उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि जब सिड उस एपिसोड (केडब्ल्यूके के पिछले सीज़न का एपिसोड) में आया था, हम अभी रोम से वापस आए हैं जहां उसने मुझे प्रपोज किया था. मेरे माता-पिता वहां नहीं थे. यह मेरे साथ हमारी पहली ऑफिशियल वेकेशन थी और उसका परिवार. मुझे थोड़ा-थोड़ा लग रहा था कि वह प्रपोज करेगा. मैंने उससे कहा कि 'तुम्हें मेरे माता-पिता से बात करनी होगी और उसने कहा, 'क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो?' मैंने कहा, 'हां, आप पहले उनसे पूछ लें और उनकी अनुमति ले लें, इसे सही तरीके से करते हैं. वे खुश होंगे.' दुर्भाग्य से मेरी माँ को कोरोना हो गया था इसलिए वह हमारे साथ सफर नहीं कर सकीं. इसलिए मैं उनके माता-पिता के साथ चली गई."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

यह भी पढ़ें -Kartik Aryan Dance: 'पति पत्नी और वो' को चार साल हुए पूरे, धीमे-धीमे पर डांस कर एक्टर ने जताई खुशी

विक्की कौशल ने शेयर की अपनी प्रपोजल स्टोरी 
आइए सुनते हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की प्रपोजल स्टोरी. विकी ने शुरू किया, "यह इतना ड्रमैटिक नहीं था." मजेदार फैक्ट यह है कि उन्होंने अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले कैटरीना को प्रपोज किया था. अभिनेता सैम बहादुर ने कहा, "यह बिल्कुल लास्ट मोमेंट था. मुझे हर किसी ने चेतावनी दी थी कि यदि आप प्रपोज नहीं करते हैं, तो यह कुछ ऐसा है जिसके लिए आपको अपने पूरे जीवन के लिए तैयार रहना होगा, जिसके बारे में आपको सुनने को मिला. मैंने शादी से एक दिन पहले ऐसा किया था, यह किसी भी दोस्त और परिवार के आने से ठीक पहले रात का खाना था. वे सभी अगले दिन आ रहे थे इसलिए यह सिर्फ हम थे."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

Entertainment News Bollywood News karan-johar Vicky Kaushal Kiara advani Sidharth Malhotra न्यूज नेशन Koffee With Karan Koffee With Karan 7
      
Advertisment