/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/aziz-64.jpg)
मोहम्मद अजीज का हार्टअटैक से निधन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज (Mohammad Aziz) का मंगलवार को निधन हो गया. वह 64 साल के थे. अजीज सोमवार को कोलकाता (Kolkata) में थे और मंगलवार को मुंबई (Mumbai) पहुंचे. एयरपोर्ट से घर लौटते वक्त उन्हें हार्ट में परेशानी हुई और जब उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में ड्राइवर उन्हें लेकर नानावती अस्पताल पहुंचा और उनकी बेटी सना को इस बात की जानकारी दी. लेकिन जब तक वह अजीज को लेकर अस्पताल पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: आखिर अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा- अगर राष्ट्र एकजुट नहीं तो उसे राष्ट्र नहीं कहना चाहिए!
Veteran singer Mohammad Aziz passes away in Mumbai's Nanavati Hosptial.More details awaited pic.twitter.com/AMTA5oh4Nb
— ANI (@ANI) November 27, 2018
अजीज का जन्म 1954 में पश्चिम बंगाल में हुआ था. उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली और उड़ीया फिल्मों में भी प्लेबैक सिंगिंग की है. वह मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे.
मोहम्मद अजीज ने अमिताब बच्चन की फिल्म 'मर्द' में 'मैं मर्द तांगे वाला' गाकर पहचान हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने 'लाल दुपट्टा मलमल का', 'मैं से मीना से न साकी से', 'प्यार हमारा अमर रहेगा', 'फूल गुलाब का', 'दुनिया में कितना गम है', 'तुझे रब ने बनाया होगा' समेत कई सुपरहिट गानें गाए हैं.
Source : News Nation Bureau