/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/aziz-65.jpg)
मोहम्मद अज़ीज़
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अज़ीज़ का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. भारतीय सिनेमा को कई मशहूर गानों का तोहफा दे चुके मोहम्मद अज़ीज़ ने 64 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के बाद सिनेमाई जगत में शोक की लहर दौड़ गई. कोलकाता से मुंबई लौटे सिंगर की एयरपोर्ट पर तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. पश्चिम बंगाल में जन्में अजीज़ मोहम्मद रफ़ी के बहुत बड़े प्रशंसक थे. अपनी जादुई आवाज़ से गाने में जान डाल देने वाले मोहम्मद अज़ीज़ को 'मर्द' के 'मैं हु मर्द तांगे वाला' से बेशुमार कामयाबी मिली थी. बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने उन्हें बॅालीवुड में ब्रेक दिया था.
अमिताभ बच्चन की मर्द का यह टाइटल सॉन्ग सुपरहिट गानों की फेहरिस्त में शुमार है. मोहम्मद अज़ीज़ ने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन गानों की सौगात दी. हिंदी के अलावा मोहम्मद अज़ीज़ की क्षेत्रीय भाषाओँ में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके है. लाल दुपट्टा मलमल का, मैं से मीना से न साकी, मैं हूं मर्द तांगे वाला जैसे सुपरहिट गानें गाये. अजीज ने मर्द के अलावा 'बंजारन', 'आदमी खिलौना है', 'लव 86', 'पापी देवता', 'जुल्म को जला दूंगा', 'पत्थर के इंसान', 'बीवी हो तो ऐसी', 'बरसात की रात' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा. मोहम्मद रफ़ी के गानों के दीवाने अज़ीज़ को बॉलीवुड में मुन्ना के नाम से जाना जाता था. 1984 में मोहम्मद अज़ीज़ को अंबर फिल्म से गाने का मौका मिला.
Source : News Nation Bureau