logo-image

गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके निर्देशक दासारी नारायण राव का निधन, जयललिता पर बनाना चाहते थे फिल्म

राव तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे।

Updated on: 30 May 2017, 11:10 PM

हैदराबाद:

दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म निर्देशक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दासारी नारायण राव का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं में 125 फिल्में निर्देशित कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके राव का इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता राव ने 50 अन्य फिल्में भी निर्देशित की थीं। लंबे समय से बीमार चल रहे राव को पिछले कुछ समय के दौरान कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी साल उनका फेफड़े और गुर्दे का ऑपरेशन भी हुआ था।

ये भी पढ़ें: ... तो अनुष्का शेट्टी नहीं, ये होंगी बाहुबली प्रभास की दुल्हन!

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंत्रिपरिषद के सदस्य रह चुके राव का नाम कोयला घोटाले के आरोपपत्र में भी था। राव की कुछ बेहद सफल फिल्मों में 'प्रेमाभिषेकम', 'मेघा संदेशम', 'ओसी रामुलम्मा' और 'टाटा मनवाडू' शामिल हैं।

राव तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे।

ये भी पढ़ें: गांजे का सेवन बढ़ा सकता है मसूड़ों का दर्द