बांग्ला अभिनेता चिन्मय रॉय पांचवी मंजिल से गिरे, हालत स्थिर

दिग्गज बांग्ला अभिनेता चिन्मय रॉय की हालत स्थिर बनी हुई है। वह शनिवार शाम को अपने अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिर गए थे।

दिग्गज बांग्ला अभिनेता चिन्मय रॉय की हालत स्थिर बनी हुई है। वह शनिवार शाम को अपने अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिर गए थे।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बांग्ला अभिनेता चिन्मय रॉय पांचवी मंजिल से गिरे, हालत स्थिर

दिग्गज बांग्ला अभिनेता चिन्मय रॉय की हालत स्थिर बनी हुई है। वह शनिवार शाम को अपने अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिर गए थे।

Advertisment

अस्पताल के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि उनके सिर में गंभीर चोट आई है। उनके बेटे संखा ने कहा कि 77 वर्षीय अभिनेता के सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोलकाता की एक इमारत के भूतल पर पड़ोसियों ने अभिनेता को पड़े हुए पाया था। 

उन्हें रवींद्रनाथ टैगोर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डिअक साइंस (आरटीआईआईसीएस) में भर्ती कराया गया। 

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, 'वह क्रिटिकल केयर यूनिट में हैं। उनके ऊपरी अंग और जांघ की हड्डी में फ्रेक्चर हुआ है। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट से इनकार नहीं किया जा सकता। वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं।'

उन्होंने कहा, 'वह कथित रूप से इमारत की पांचवी मंजिल से गिर गए, हालात की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। वह सचेत और सतर्क हैं, उनकी अन्य गंभीर चोटों का इलाज किया जा रहा है।'

दिग्गज अभिनेता ने 'चारमूर्ति', 'बसंता बिलाप' और 'नोनी गोपालेर बिये' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है।

इसे भी पढ़ें: इस वजह से केरल की बजाय श्रीलंका बनता रहा है भारतीयों की पंसद

Source : IANS

Chinmoy Roy Hospitalised Veteran Bengali Actor
Advertisment