आशुतोष गोवरिकर की इस फिल्म से वापसी करेंगी दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान

आशुतोष ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए कहा है कि जीनत जी फिल्म में होशियारगंज की सकीना बेगम का रोल करती नजर आएंगी.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
आशुतोष गोवरिकर की इस फिल्म से वापसी करेंगी दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान

(फाइल फोटो)

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman), आशुतोष गोवरिकर की फिल्म 'पानीपत' से अपना कमबैक कर रही हैं. फिल्म में जीनत अतिथि भूमिका में नजर आएंगी. पानीपत' फिल्म में पानीपत के तीसरे युद्ध की कहानी बताई जाएगी. फिल्म का निर्माण सुनीता गोवारिकर विजन वर्ल्ड के साथ मिलकर अपने घरेलू बैनर एजीपीपीएल के तहत कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोगों को पसंद नहीं आया जान्हवी कपूर का बेली डांस, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

आशुतोष ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए कहा है कि जीनत जी फिल्म में होशियारगंज की सकीना बेगम का रोल करती नजर आएंगी. सकीना अपने प्रांत का प्रतिनिधित्व करती हैं और राजनीति से दूर अपने राज्य की सीमाओं में रहती हैं. पानीपत के तीसरे युद्ध में जब पेशवा उनके पास मदद के लिए पहुंचे थे, तब उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

अभिनेत्री कृति सेनन के अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 6 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं इस फिल्म में अर्जुन कपूर पेशवा के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के लिए अर्जुन ने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी हैं. हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने 'पानीपत' के डायलॉग्स लिखे हैं.

यह भी पढ़ें- फादर्स डे के मौके पर बेटी ईरा ने आमिर खान को बनाया पंचिंग बैग, देखें ये मजेदार Video

सालों पहले गोवारिकर ने जीनत अमान के साथ कलाकार के रूप में 1989 में आई अनंत बलानी की फिल्म 'गवाही' में काम किया था.

(इनपुट आईएएनएस से)

Massive Film Panipat Zeenat Aman Sanjay Dutt Panipat Arjun Kapoor Panipat Release Date Kriti Sanon
      
Advertisment