ज़ीनत अमान ने बिजनेसमैन के खिलाफ दर्ज कराया धमकाने का केस

सत्तर और अस्सी के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान ने एक बिजनेसमैन के खिलाफ मॉलेस्टेशन का केस फाइल किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ज़ीनत अमान ने बिजनेसमैन के खिलाफ दर्ज कराया धमकाने का केस

जीनत अमान (फाइल फोटो)

सत्तर और अस्सी के दशक की मशहूर अदाकारा जीनत अमान ने एक बिजनेसमैन के खिलाफ दुर्व्यवहार का केस फाइल किया है। जानकारी के मुताबिक जीनत ने बिजनेसमैन अमन खन्ना के खिलाफ दुर्व्यवहारऔर स्टाकिंग (पीछा करना) की शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment

अपनी शिकायत में अदाकारा ने कहा कि खन्ना पिछले कई महीनों से उनके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं।

मुंबई पुलिस के मुताबिक खन्ना के खिलाफ धारा 354D (पीछा करने) और 509 (महिला को सरेआम धमकाना) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कहा, दोनों एक दूसरो को जानते थे, हालांकि जीनत के बात बंद कर देने के कारण इनके रिश्तों में खटास आ गई। हालांकि बिजनेसमैन ने जीनत को कॉल करना बंद नहीं किया।

खन्ना को पीछा करने से रोकने में असफल होने के चलते अदाकारा ने जुहू पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। खन्ना फिलहाल फरार चल रहा है।

अपने समय की मशहूर अदाकारा जीनत ने 'हरे राम हरे कृष्ण', सत्यम शिवम सुंदरम, 'हीरा पन्ना', 'यादों की बारात' और 'डॉन' जैसी कई सुपर हिट फिल्में की है

जीनत अमान की शादी एक्टर मजहर खान के साथ हुई थी, जिनका बीमारी के चलते 1998 में देहांत हो गया था।

इसे भी पढ़ें: 'सुई धागा' लेकर बैठी अनुष्का शर्मा, कढ़ाई करती आई नजर

Source : News Nation Bureau

Bollywood actress Zeenat Aman
      
Advertisment