दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने जताई अपनी दिली तमन्ना, कहा-ये एक्ट्रेस करे मेरी बायोपिक

अगर आलिया भट्ट के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म 'कलंक' (Kalank) की शूटिंग पूरी कर ली है.

अगर आलिया भट्ट के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म 'कलंक' (Kalank) की शूटिंग पूरी कर ली है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने जताई अपनी दिली तमन्ना, कहा-ये एक्ट्रेस करे मेरी बायोपिक

दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने कहा कि उन्हें लगता है कि आलिया भट्ट उनकी बायोपिक में काम करने के लिए सबसे उपयुक्त होंगी. अरुणा ने एक बयान में कहा, "मैंने बहुत सी बायोपिक्स देखी हैं और उनमें से ज्यादातर में शख्स के केवल अच्छे और सकारात्मक पक्षों को दिखाया है लेकिन मुझे लगता है कि व्यक्ति के हर पहलू को दिखाया जाना चाहिए चाहे वह अच्छा हो या बुरा. तभी आप उस व्यक्ति के प्रति सच्चे होंगे."

Advertisment

उन्होंने कहा, "मेरी बायोपिक के लिए मुझे कई फिल्म निमार्ताओं ने संपर्क किया था. अगर मैं इसके लिए हामी भरूंगी तो मैं निश्चित रूप से चाहूंगी कि मेरे जीवन के सभी पहलुओं को उसमें दर्शाया जाए. मुझे लगता है कि आलिया भट्ट मेरा किरदार निभाने के लिए सबसे उपयुक्त होंगी." अरुणा फिलहाल स्टार प्लस के टीवी शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में नजर आ रही हैं.

अगर आलिया भट्ट के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म 'कलंक' (Kalank) की शूटिंग पूरी कर ली है. 'कलंक' में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित-नेने और आदित्य रॉय कपूर भी हैं. इसके निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में दिखेंगे. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' तीन भागों में दर्शकों के लिए पेश की जाएगी. 

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt veteran actress aruna irani aruna irani biopic
      
Advertisment