/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/08/55-SAIRA.jpg)
दिलीप कुमार और सायरा बानो (फाइल फोटो)
एक्ट्रेस और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने सोमवार को बिल्डर समेत कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सायरा बानो ने आरोप लगाया है कि पति दिलीप कुमार से 250 करोड़ की ठगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सायरा बानो ने कई धाराओं के तहत बिल्डर और उसके साथियों पर केस दर्ज कराया है। उनके खिलाफ पति दिलीप कुमार को 250 करोड़ रुपयों को लेकर धोखाधड़ी का आरोप है।
Veteran actor Saira Banu filed a complaint against a builder and others for allegedly cheating her husband and veteran actor Dilip Kumar to the tune of Rs 250 Crores. Case registered under various sections. #Mumbai
— ANI (@ANI) January 8, 2018
ये भी पढ़ें: Golden Awards: होस्ट सेठ मेयर्स ने मजाकिया अंदाज में की शो की शुरुआत
दिलीप साहब ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी। उनका नाम पहले मुहम्मद यूसुफ खान था। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया। उन्हें पिछली बार 1998 में फिल्म 'किला' में बड़े पर्दे पर देखा गया था।
दिलीप कुमार ने 'देवदास', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जमुना', 'क्रांति' और 'सौदागर' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
ये भी पढ़ें: तनाव करना है कम? सूंघे अपने पार्टनर की शर्ट
Source : News Nation Bureau