/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/rishi-kapoor-1-65.jpg)
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने नील नितिन मुकेश को अपना परिवार कहा. नील ने बुधवार को अपनी शादी की एक तस्वीर ट्वीट की. तस्वीर में ऋषि उनके और उनकी पत्नी रुक्मिणी के बगल में बैठे हैं और कैमरे की तरफ देख कर मुस्कुरा रहे हैं.
From playing his junior in a film VIJAY to him spreading so much love & positivity at my sangeet, Chintu uncle has always been most loved. Happy Birthday Chintu uncle have a super year. God bless you with all the Happiness ❤️🤗 @chintskappic.twitter.com/Hs8siJ9ZWd
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) September 4, 2019
'साहो' के अभिनेता ने बुधवार को ऋषि के 67 साल के होने के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी. तस्वीर के कैप्शन में नील ने लिखा, "फिल्म विजय में उनके जूनियर का किरदार निभाने से लेकर मेरे संगीत में ढेर सारा प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया चिंटू अंकल. जन्मदिन की शुभकामनाएं चिंटू अंकल, आपका आने वाला साल शानदार हो. ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियां दें."
इसके जवाब में ऋषि ने लिखा, "तुम मेरा परिवार हो बेटा."
Source : IANS