मरने से पहले मेरे बाल डाई कर देना, कुछ ऐसे डायलॉग जिनकी वजह से हमेशा जिंदा रहेंगे ओम पुरी

कॉमेडी का तड़का हो या फिर सीरियस इमेज का रोल ओम पुरी हर किरदार के हिसाब से खुद को ढ़ाल लेते थे।

कॉमेडी का तड़का हो या फिर सीरियस इमेज का रोल ओम पुरी हर किरदार के हिसाब से खुद को ढ़ाल लेते थे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
मरने से पहले मेरे बाल डाई कर देना, कुछ ऐसे डायलॉग जिनकी वजह से हमेशा जिंदा रहेंगे ओम पुरी

कॉमेडी का तड़का हो या फिर सीरियस रोल ओम पुरी हर किरदार के हिसाब से खुद को ढ़ाल लेते थे। उन्हें मेन स्ट्रीम इंडियन सिनेमा के साथ-साथ आर्ट फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। बॉलीवुड के साथ साथ ब्रिटिश तथा अमेरिकी सिनेमा में भी योगदान दिया है।

Advertisment

आज मुंबई में इस मशूहर वर्सेटाइल अभिनेता ने 66 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसे ली। ओमपुरी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं। जहां फिल्मों में उन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है, वहीं उनके कुछ डायलॉग भी काफी लोकप्रिय हुए है। ये हैं कुछ ऐसे डायलॉग जिनसे हमेशा याद किए जायेंगा यह बेहतरीन अभिनेता-

यह भी पढ़ें- 66 साल की उम्र में अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सदमे में बॉलीवुड

*फिल्म : नरसिम्हा
मुझे कोई नहीं मार सकता..ना आगे से, ना पीछे से, ना दाएं से, ना बायें से.... ना आदमी, ना जवान, ना अस्त्र ना शस्त्र

*फिल्म :फिल्म ओह माई गॉड
मजहब इंसानों के लिए बनता है..मज़हब के लिए इंसान नहीं बनते

*फिल्म :आवार पागल दीवाना
मरने से पहले मेरे बाल डाई कर देना, मुझे जवान मरना है

*फिल्म :अग्निपथ
इस दिन पुलिस की वर्दी के साथ पकड़ा..उस दिन डर का साथ छोड़ दिया

*फिल्म :जाने भी दो यारों
द्रौपदी तेरी अकेले की नहीं है...हम सब शेयर होल्डर हैं

*फिल्म :चाइना गेट
जंग कोई भी हो, नतीजा कुछ भी हो..एक सिपाही अपना कुछ ना कुछ खो ही देता है

*फिल्म :मिर्जिया
होता है, अक्सर होता है...इश्क में अक्सर होता है...चोट कहीं लगती है जाकर...जख्म कहीं पर होता है

*फिल्म :प्यार तो होना ही था
हर इंसान को ज़िदगी में एक बार प्यार जरूर करना चाहिए...प्यार इंसान को बहुत अच्छा बना देता है।

*फिल्म :चक्रव्यूह
मैं ऐसा लोकतंत्र में विश्वास नहीं करता..जो गरीबों की इज्जत करना नहीं जानता

*फिल्म :नरसिम्हा
मैं जब भी करता हूं, इंसाफ ही करता हूं

*फिल्म : घायल वन्स अगेन
जब एक करप्ट आदमी मरता है तो उसकी सत्ता खत्म होती है... और जब एक सच्चा आदमी मरता है तो उसकी सत्ता शुरु हो जाती है।

*फिल्म :मेरे बाप पहले आप
सुना है आजकल छोटी-छोटी लड़कियों को हम जैसे बड़े लोग पसंद हैं...मेरे साथ ऐसा पहली बार हो रहा है

यह भी पढ़ें-दिल का दौरा पड़ने से मशहूर अभिनेता ओम पुरी का निधन, जानिए कौन सी है ओम पुरी की 10 यादगार फिल्में

Source : News Nation Bureau

Om Puri famous dialogues
      
Advertisment