बीते जमाने के मशहूर कलाकार कादर खान की तबीयत पिछले कई दिनों से नासाज चल रही है। वह इलाज के लिए कनाडा गए हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने घुटनों का ऑपरेशन कराया था, लेकिन सर्जरी फेल होने की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई। वह चलने में भी असमर्थ हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक, कादर खान का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनके बड़े बेटे कनाडा में रहते हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए कनाडा भेजा गया है। गौरतलब है कि कादर खान पिछले कुछ समय बीमार हैं।
ये भी पढ़ें: गुरमेहर कौर के समर्थन में उतरा बॉलीवुड, जावेद अख्तर से लेकर नसीरुद्दीन शाह ने दिया साथ
बॉलीवुड एक्टर और कादर खान के दोस्त शक्ति कपूर ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत के दौरान बताया कि कादर व्हील चेयर पर हैं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं।
कादर खान ने अग्निपथ और कुली जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया है। साल 2013 में कादर की मौत की अफवाह भी फैल गई थी। हालांकि, उन्होंने खुद मीडिया के सामने आकर इस बात की पुष्टि की कि वो सही सलामत हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं इस साल के अब तक के टॉप स्मार्टफोन्स, कैमरा-बैटरी है बेस्ट
Source : News Nation Bureau