दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा को विसर्जित

बॉलीवुड सितारे हों या आम लोग, हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है

बॉलीवुड सितारे हों या आम लोग, हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा को विसर्जित

जितेंद्र (फाइल फोटो)

'गणपति बप्पा मोरिया' की गूंज के साथ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का आगाज हो चुका है. बॉलीवुड सितारे हों या आम लोग, हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. हर साल की तरह इस बार भी जितेंद्र (Jeetendra) के यहां बैठे हैं गणपति बप्पा 5 दिन गणपति बप्पा को बिठाने के बाद आज पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ उन्हें विदाई दी गई इस मौके पर जितेंद्र के घर उनके जानने वाले मौजूद रहे साथी साथ एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी रही और जानी-मानी एक्ट्रेस साक्षी तनवर भी थी. यहां बप्पा की लगभग 4:00 बजे करीब आरती की गई पूजा की गई और उसके बाद उनको विसर्जन के लिए भेजा गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अनिल कपूर ने Twitter पर की पत्नी सुनीता की तारीफ

View this post on Instagram

And he’s back....thankfully sooner than later! #ganpatibappamorya #peace #clarity #grit

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on

यह भी पढ़ें- कार दुर्घटना में इस फेमस सिंगर की हुई मौत

हम आपको बता दें कि हर साल जितेंद्र अपने घर बप्पा को पूरे धूमधाम के साथ लाते हैं और पूरे 5 दिन अपने घर रखने के बाद पूजा अर्चना करने के बाद पांचवें दिन पूजा आरती के बाद उनका विसर्जन करते हैं. जितेंद्र फैमिली की बप्पा पर कुछ ज्यादा ही आस्था है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बप्पा की अंतिम विदाई में भी उन्होंने बप्पा को सर झुका कर उन्हें प्रणाम किया उनसे मन्नत मांगी अपना सर झुकाया और उसके बाद बप्पा को अंतिम विदाई दी.

Source : Manish Singh

Ekta Kapoor bollywood news hindi Ganpati Visarjan jeetendra Ganesh Chaturthi Festival
      
Advertisment