/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/01/dimple-kapadia-mom-93.jpg)
Betty Kapadia( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं. बीमारी के चलते ही उन्हें मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हाल ही बेट्टी ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं.
कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि डिंपल कपाड़ियां अस्पताल में भर्ती हैं. इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए डिंपल ने बताया था कि उनकी मां बीमारी हैं और उन्हें प्रार्थना की जरूररत है.
Mumbai: Veteran actor Dimple Kapadia's mother Betty Kapadia passed away at Hinduja Hospital in Khar, last night.
— ANI (@ANI) November 30, 2019
अगर डिंपल कपाडिया के बारे में बात करें तो वह पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन जल्द ही वह होमी अदजानिया की अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी. जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है. कुछ वक्त पहले होमी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें डिंपल अपना एक पैर होमी के कंधे पर रखकर खड़ी नजर आई थीं.
होमी ने इस तस्वीर पर तंज कसते हुए लिखा, "जब उन्होंने मुझे एब्यूज करने का फैसला लिया." इसके साथ ही होमी ने डिंपल की बेटी ट्विंकल को टैग करते हुए 'हेल्प' लिखा, यानी उन्होंने ट्विंकल से मदद मांगी.
ट्विंकल, ने चतुराई से जवाब देते इस पर फोटो पर कमेंट किया, "आपको अपमानित होना पसंद है--कम से कम वह आपको चारों ओर फर्नीचर्स को इधर से उधर धकेलने के लिए तो नहीं कह रही हैं."
बता दें कि दिनेश विजान द्वारा निर्मित 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वेल है. इसमें इरफान खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं जो फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने वाली हैं. हाल ही में उनका लुक भी सोशल मीडिया छाया हुआ था. तो वहीं इस फिल्म में इरफान एक दुकानदार का रोल निभाएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो