Advertisment

दिलीप कुमार संग शादी करना एक खूबसूरत सपने जैसा: सायरा बानो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार आज अपना 95 वां जन्मदिन मना रहे है। जन्मदिन की सुबह से ही बांद्रा स्थित उनके बंगले में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दिलीप कुमार संग शादी करना एक खूबसूरत सपने जैसा: सायरा बानो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और पत्नी सायरा बानो (IANS)

Advertisment

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार आज अपना 95 वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा कि उनकी दिलीप (यूसुफ खान) के साथ शादी उनके लिए सबसे खूबसूरत सपना था।

दिलीप कुमार निमोनिया से जूझ रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर सोमवार की सुबह से ही बांद्रा स्थित उनके बंगले में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था। लता मंगेशकर से लेकर अमिताभ बच्चन तक मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाइयां दी।

सायरा बानो ने कहा, 'हर साल मैं एक ही तरह की चीजें पूछती हूं कि हम दिलीप साब के जन्मदिन पर क्या कर रहे हैं? मैं बताना चाहती हूं कि बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि इस दिन हमारा घर एक खूबसूरत परियों का देश जैसा हो जाता है।'

उन्होंने कहा, 'हर जगह फूल होते हैं जो लोग दिलीप साब के जन्मदिन पर उनके लिए लेकर आते हैं। इस दिन उनके भाई, बहनें, रिश्तेदार और कुछ करीबी मित्र यहां आते हैं।'

और पढ़ें: जायरा वसीम छेड़खानी मामला: आरोपी के बचाव में उतरी पत्नी, लगाया पब्लिसिटी स्टंट का आरोप

उम्र में 22 साल बड़े दिलीप कुमार की शादी सायरा के साथ वर्ष 1966 में हुई थी।

सायरा कहती हैं, 'वास्तव में मेरी जैसी कोई दूसरी महिला सौभाग्यशाली नहीं होगी। मैं हर दिन अपने अल्लाह का इसके लिए शुक्रिया अदा करती हूं। यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैं उस आदमी के लिए कुछ भी करने में सक्षम हूं, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं। मेरे लिए हमेशा साब थे कोई और नहीं। जितना मुझे याद है, मैं उस समय से उनकी प्रशंसक थी, जब कम उम्र की थी। किशोरी होने के बावजूद मैं उनकी पत्नी बनना चाहती थी।'

और पढ़ें: इन तीन चुनौतियों से निपटे बिना राहुल के लिए मुश्किल होगी डगर

उन्होंने कहा, 'मैं बहुत जिद्दी हूं और एक बार मैंने जो ठान लिया, फिर मुझे कोई नहीं रोक सकता। मुझे पता था कि कई खूबसूरत महिलाएं साब से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने मुझे चुना। यह मेरे सपने के सच होने जैसा था। और मेरी शादी एक आदर्श सपना था।'

सायरा पूरी तरह से अपने बीमार पति की सेवा में अपनी जिंदगी बिता रही हैं।

सायरा कहती हैं, 'साब, उनकी जिंदगी और उनके घर की देखभाल मेरे लिए स्वाभाविक है। सभी भारतीय पत्नियां अपने पति की देखभाल करती हैं। मैंने खुद अपने परिवार में महिलाओं को अपने पति के लिए समर्पित होते देखा है। मैं यह देखते हुए बड़ी हुई हूं।'

और पढ़ें: राहुल को मिली कांग्रेस की कमान, इन फैसलों में रहा अहम योगदान

Source : IANS

Dilip Kumar Birthday Saira Banu
Advertisment
Advertisment
Advertisment