'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर रिलीज, बोल्ड और बिंदास अंदाज में दिखाई करीना-सोनम-स्वरा और शिखा की दोस्ती
'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से करीना कपूर खान दो साल बाद वापसी कर रही हैं। सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी लीड रोल में हैं।
'वीरे दी वेडिंग'में करीना, सोनम, स्वरा और शिखा लीड रोल में हैं (यूट्यूब)
'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से करीना कपूर खान दो साल बाद वापसी कर रही हैं। सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी लीड रोल में हैं।
Advertisment
ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि इस फिल्म का टाइटल कहानी से बिल्कुल ही अलग है, क्योंकि इसमें किसी की शादी नहीं दिखाई गई है। बल्कि, यह उन चार दोस्तों की कहानी है, जो आजाद ख्यालों की हैं। वह शादी करके किसी बंधन में नहीं बंधना चाहती हैं। मंगलसूत्र नहीं पहनना चाहती और रोजाना पति के लिए राजमा-चावल नहीं बनाना चाहती हैं। चारों हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देकर दोस्ती की मिसाल भी पेश करती हैं।