बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी के डेट्स को लेकर भले ही अभी तक कुछ कन्फर्म ना हुआ हो पर उनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का नया पोस्टर जरूर आउट हो गया है।
इस पोस्टर में शिखा तल्सानिया, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और करीना कपूर के साथ स्मृति ईरानी भी नजर आ रही है। चौंक गए ना आप ये खबर पढ़ कर। पर ये सच हैं। जरा इस पोस्टर पर एक नजर डालिये।
नाइट सूट पहने ये एक्ट्रेसेस शादी से पहले की मस्ती की मूड में दिख रही है। पर इनके कमरे की दीवार पर लगा बालाजी पिक्चर्स के हिट और सबसे लंबे चले सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पोस्टर भी नजर आ रहा है। अभिनेता से नेता बनीं स्मृति के सीरियल लुक को देखा जा सकता है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लिखा है-'जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। लेकिन दोस्ती पर है, 2 दिनों में मिलें क्रेजी वीरों से।'
Life is uncertain. Friendship isn't. Meet the crazy Veeres in 2 days. #ImNotAChickFlick@sonamakapoor#KareenaKapoorKhan@ReallySwara@ShikhaTalsania@vyas_sumeet@RheaKapoor@Ruchikaakapoor@balajimotionpic@saffronbrdmedia@vdwthefilmpic.twitter.com/56GqNF1lSv
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) April 23, 2018
'वीरे दी वेडिंग' एक जून को रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म से करीना कपूर कमबैक कर रही हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'की एंड का' थी। इसके बाद वह बेटे तैमूर की परवरिश में बिजी हो गई थीं।
इसे भी पढ़ें: 'पद्मावत' से जौहर का सीन हटाने की याचिका को SC ने किया खारिज
Source : News Nation Bureau