/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/04/37-veerediwedding.jpg)
'वीरे दी वेडिंग' में करीना, सोनम, शिखा और स्वरा (ट्विटर)
करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म पहले दिन से ही अच्छी कमाई कर रही है।
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से 10.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 36.52 करोड़ रुपये रहा। 'वीरे दी वेडिंग' ने शुक्रवार को 10.70, शनिवार को 12.25 और रविवार को 13.57 करोड़ रुपये कमाए। मूवी ने अब तक 36.52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें: बदलती महिलाओं की छवि है 'वीरे दी वेडिंग'
#VeereDiWedding pulls a BIG SURPRISE... Packs a FANTASTIC TOTAL in its opening weekend... North circuits in particular are ROCKING... Storms into Top 5 opening weekends of 2018... Fri 10.70 cr, Sat 12.25 cr, Sun 13.57 cr. Total: ₹ 36.52 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2018
'वीरे दी वेडिंग' में चार प्रमुख महिला किरदारों का समाज को लेकर अपना अलग दृष्टिकोण है, इसमें आज के दौर की महिलाओं की इच्छाओं को बेहतर ढंग से उजागर किया गया है। ये महिलाएं पुरुषों की तरह सिगरेट, शराब पी रही हैं और शादी से पहले यौन संबंधों को लेकर अधिक मुखर हो गई हैं। इतना ही नहीं, गालियों के जरिए अपनी निराशा को जाहिर करने में भी नहीं हिचकिचातीं।
यह फिल्म अरेंज मैरिज, इज्जत और शानो-शौकत के नाम पर शादी में बेहिसाब खर्च, खुद की मर्जी से प्रेमी के साथ भागकर शादी करने जैसे मुद्दों को सामने रखती है।
'वीरे दी वेडिंग' को अनिल कपूर और एकता कपूर की कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं, शशांक खेतान ने इसका डायरेक्शन किया है। यह मूवी 1 जून 2018 को रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें: Viral: इस 2 मिनट के वीडियो में महिला ने 'वीरे दी वेडिंग' की बखिया उधेड़ दी
Source : News Nation Bureau