Advertisment

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने की गिरी हुई हरकत, Sushma Swaraj के निधन पर किया ये गंदा ट्वीट

वीना मलिक बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कश्मीर में ऑर्टिकल 370 खत्म होने के मामले पर मलाला से भिड़ीं वीना मलिक

वीना मलिक (Instagram)

Advertisment

दिग्‍गज भारतीय राजनेता रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj) अब नहीं रहीं. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरा देश शोकाकुल हो गया. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने सोशल मीडिया पर भूतपूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर अभद्र टिप्पणी की है.

वीना मलिक ने सुषमा स्वराज के निधन पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन लोगों का मानना है कि उन्होंने यह ट्वीट सुषमा स्वराज को लेकर किया है. वीना ने अपने ट्वीट में लिखा ‘R.I.H.’ जिसका मतलब है आपको नर्क मिले.

इतना ही नहीं वीना ने अपने ट्वीट में आग की इमोजी भी लगाई है. इस ट्वीट के बाद वीना मलिक को लोग ट्रोल कर रहे हैं.

आइरनी मैन ने लिखा है, ‘अश्मित की चड्डी ढोनेवाली औरत और सुषमा जी के बीच का अंतर देखिए.’

वहीं एक यूजर ने लिखा-छोटू, ये बता ये छमिया वही है क्या जो अश्मित पटेल के कच्छे धोती थी?

बता दें कि वीना मलिक बिग बॉस में भी आ चुकी हैं. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. शो के दौरान उनका अश्मित पटेल से उनके अफेयर के किस्से भी काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा वीना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम भी किया है.

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj veena malik bigg-boss Veena Malik Troll
Advertisment
Advertisment
Advertisment