/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/11/dfwdsf-78.jpg)
Fukrey 3 song out( Photo Credit : Social media)
फुकरे (Fukrey) के पहले दो पार्ट तो आपको याद ही होंगे, इसके पिछले 2 पार्ट कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है. वहीं अब जब से इसके तीसरे पार्ट का फर्स्ट लुक सामने आया है तब से फैंस इससे जुड़े हर अपडेट जानने के लिए बेताब हैं. अब 'फुकरे 3' का पहला गाना रिलीज हो गया है. आगामी कॉमेडी फिल्म फुकरे 3 (Fukrey 3) का पहला गाना 'वे फुकरे' रिलीज हो गया है और इसमें वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और मनजोत सिंह सहित मुख्य स्टार कास्ट को पंकज त्रिपाठी के साथ नाचते हुए दिखाया गया है, जो फिल्म में पंडित जी की भूमिका निभा रहे हैं. यह गाना एक डांस नंबर है और इसमें उन सभी को एक विशेष सेट पर बीच में एक विशाल विमान के साथ ग्लैमरस महिलाओं के साथ थिरकते हुए दिखाया गया है और साथ ही पंकज (Pankaj Triphathi) को अपने डांस का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है जैसा पहले कभी नहीं हुआ.
भोली पंजाबन को चुनाव जीतने से रोकेंगे
वे फुकरे (Ve Fukrey) को देव नेगी और असीस कौर ने गाया है और शब्बीर अहमद ने लिखा है. तनिष्क बागची ने इस गाने को कंपोज किया है जिसे बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है. फुकरे 3 (Fukrey 3 का ट्रेलर पुरानी गैंग हन्नी, चूचा, लाली और पंडित जी वापस लाता है और इस बार वो दिल्ली में भोली पंजाबन को चुनाव जीतने से रोकते हैं. हालांकि, युद्ध टैंक और दूसरी दुनिया की झलक के साथ इसमें और भी बहुत कुछ था जिससे दर्शक अनुमान लगाने पर मजबूर हो गए. फुकरे 3 का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. 2013 और 2017 में दो सफल फिल्मों के बाद यह फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. यह 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर से टकराएगी.
अली फज़ल, जिन्होंने पिछली दो पार्ट में जफर भाई की भूमिका निभाई थी, नई फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. अली की मौजूदगी पर कमेंट करते हुए, पुलकित सम्राट ने एएनआई से कहा था, “हम सच में उन्हें बहुत याद करते हैं. प्रमोशन के दौरान या शूटिंग के दौरान भी हम उनके साथ खूब मस्ती करते हैं. वह बहुत दिलचस्प इनपुट भी देते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से अपनी तारीखों और समय के कारण वह पार्ट 3 में नजर नहीं आएंगे. ''
Source : News Nation Bureau