Varun Tej Wedding: गर्लफ्रेंड के साथ सगाई करेंगे साउथ एक्टर वरुण तेज, ये गेस्ट होंगे शामिल

वरुण और लावण्या काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Varun Tej Lavanya Tripathi Wedding

Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding( Photo Credit : Social Media)

Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding: साउथ के फेमस एक्टर वरुण तेज जल्द ही शादी रचाने वाले हैं. वरुण और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी की वेडिंग डेट्स कंफर्म हो गई है. कपल इसी महीने 9 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वरुण और लावण्या लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. तमाम अटकलों के बीच, वरुण और लावण्या की इंगेजमेंट सेरेमनी की बात कंफर्म हो गई है. मेहमानों की लिस्ट अल्लू अर्जुन से लेकर चिरंजीवी का नाम शामिल है. 

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण और लावण्या की सगाई साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक भव्य समारोह जैसी होने वाली है. इसमें साउथ के कई दिग्गज स्टार्स के शामिल होने की खबर है. मेहमानों की लिस्ट में 'RRR' एक्टर रामचरण से लेकर साउथ के किंग स्टार चिरंजीवी का नाम भी शामिल है. इंगेजमेंट की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 

ये फिल्मी स्टार्स होंगे शामिल
इस सेरेमनी में  सेरेमनी साउथ की फेमस Konidela family एक ही छत के नीचे इकट्ठा होगी. सभी को इनवाइट किया गया है. हालांकि, फंक्शन में केवल करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य को ही बुलाया गया है. इनमें  राम चरण, उपासना कोनिडेला, साई धरम तेज, अल्लू सिरीश, सुष्मिता कोनिडेला, श्रीजा कोनिडेला, मेगास्टार चिरंजीवी और अन्य स्टार्स कपल को आशीर्वाद देने के लिए सगाई में नजर आएंगे. वहीं अल्लू अर्जुन के अपनी पत्नी स्नेहा और बच्चों के साथ इस इवेंट में शामिल होने की संभावना है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varun Tej Konidela (@varunkonidela7)

वरुण और लावण्या काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया है. दोनों की लव स्टोरी को-स्टार्स के तौर पर साथ काम करते हुए शुरू हुई थी. पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई.  हालांकि,कपल ने काफी समय तक अपने रिलेनशशिप को मीडिया से छिपाए रखा था. 

वरुण तेज कोनिडेला तेलुगु एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू के बेटे हैं. वरुण ने 'फिदा', 'एफ2' और 'थोली प्रेमा' जैसी फिल्मों में काम किया है. कपल की शादी इस साल के अंत तक होने की खबरें है. वरुण और लावण्या की वेडिंग भी एक स्टार-स्टडेड इवेंट होगा.

varun tej Varun Tej engagement Ram Charan साउथ एक्ट्रेस साउथ कपल Chiranjeevi वरुण तेज इंगेजमेंट लावण्या त्रिपाठी वरुण तेज Lavanya Tripathi
      
Advertisment