वरुण शर्मा ने शेयर की वर्क फ्रॉम होम की तस्वीरें, वादियों के बीच लैपटॉप लिए आए नजर

वरुण शर्मा ने शेयर की वर्क फ्रॉम होम की तस्वीरें, वादियों के बीच लैपटॉप लिए आए नजर

वरुण शर्मा ने शेयर की वर्क फ्रॉम होम की तस्वीरें, वादियों के बीच लैपटॉप लिए आए नजर

author-image
IANS
New Update
Varun Sharma

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अभिनेता वरुण शर्मा ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर अपने वर्क फ्रॉम होम की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह वादियों के बीच छत पर बैठकर लैपटॉप पर काम करते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

इसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, आज ऑफिस का नजारा। हैशटैगवर्कफ्रॉमहोम।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में वरुण गोद में लैपटॉप को रखे काम करते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत है। इस दौरान वरुण को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में वरुण ब्लैक हुडी टी-शर्ट, रग्ड ब्लू डेनिम जीन्स और एक रेड बेसबॉल कैप व व्हाइट शूज में नजर आ रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो वरुण आखिरी बार फिल्म रुही में नजर आए थे। इसमें उनके साथ राजकुमार रॉव और जाह्न्वी कपूर जैसे सितारें भी शामिल थे।

आने वाले समय में वरुण चुट्जपाह संग डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करेंगे। एलनाज नौरोजी और मंजोत सिंह अभिनीत यह परिसोजना जुलाई में ही रिलीज होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment