/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/10/26-norafatehi-5-40.jpg)
अभिनेता वरुण धवन ने अभिनेत्री नोरा फतेही की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह जिनसे भी अब तक मिले हैं, उनमें से नोरा सबसे अधिक मेहनती इंसानों में से एक हैं. दोनों रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म में नजर आएंगे.
वरुण ने बुधवार को ट्वीट किया, "वह सबसे ज्यादा मेहनती और प्रेरित इंसान हैं, जिनसे मैं अब तक मिला हूं. गैंग में आपका स्वागत है. आपको चीज़ खिलाएंगे और आपके साथ डांस करेंगे. नोरा फतेही हम तूफान मचाने जा रहे हैं."
She’s one of the most hard working and driven human being that I have ever meet. Welcome to the gang. Gonna feed u cheese and dance with u. Hey @Norafatehi we gonnna kick up a storm. #3iscominghttps://t.co/j57NVavcG2
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 9, 2019
वरुण की आगामी फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. इसमें श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में हैं. इससे पहले दोनों वर्ष 2015 की फिल्म 'एबीसीडी 2' में दिखे थे. वैसे ये पहली बार होगा जब ये तीनों ही स्टार्स एकसाथ एक फिल्म में नजर आएंगे.
#KALANK- battlescars. शुरू तूने किया ख़त्म में करूँगा। #therealdeal. pic.twitter.com/VBAVZq6lSW
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 21, 2018
बता दें कि इससे पहले इस डांस फिल्म के लिए रेमो डिसूजा ने कैटरीना कैफ को लिया था लेकिन कैटरीना ने सलमान खान की फिल्म ''भारत'' की शूटिंग में बिजी होने के कारण इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. फिल्म से जुड़े अन्य विवरण का खुलासा होना बाकी है.
बता दें कि इस फिल्म के अलावा नोरा, सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आएगी. सलमान खान की फिल्म में कई बड़े स्टार्स भी हैं. कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं. इन सबके अलावा नोरा एक बार फिर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग जारी हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)