/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/04/40-varun.jpg)
वरुण धवन और बनिता संधू (इंस्टाग्राम फोटो)
वैसे तो वरुण धवन अपकमिंग मूवी 'जुड़वा 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन इसके बाद वह सुजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' में काम करेंगे।
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए कई दिनों से तलाश चल रही थी, लेकिन अब वरुण को अपनी 'अक्टूबर गर्ल' मिल गई है। वरुण ने खुद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
वरुण धवन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'यह अक्टूबर गर्ल है, जिसकी मुझे तलाश थी।'
ये भी पढ़ें: क्या ये होगा बॉलीवुड और क्रिकेट का अगला कनेक्शन?
She is the #October girl I was looking for #soojitsircar #ronnielahari
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Sep 2, 2017 at 4:43am PDT
इस एक्ट्रेस का नाम बनिता संघू है। वह सुजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। यह मूवी अगले साल 1 जून को रिलीज होगी।
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Sep 3, 2017 at 9:00am PDT
बता दें कि बनिता संधू लंदन की रहने वाली हैं। वह वोडाफोन के विज्ञापन में नजर आई थीं। इसके बाद डबलमिंट की एड - 'एक अजनबी हसीना से' में भी दिखीं। इस गाने को यूट्यूब पर 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था।
ये भी पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन: शांति और विकास के लिए सहयोग ज़रुरी- मोदी
Source : News Nation Bureau