New Update

वरुण धवन (फोटो: गेटी इमेजेज़)
डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा-2' में वरुण धवन जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नो के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। यह फिल्म डेविड धवन बना रहे हैं। वरुण धवन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
Advertisment
It's OFFICIAL.@taapsee and @Asli_Jacqueline with the 2 of me #Judwaa2pic.twitter.com/AGOiPsurAh
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 21, 2016
'जुड़वा-2' में तापसी पहली बार वरुण धवन के साथ काम करेंगी। वहीं, जैकलीन फर्नांडिस फिल्म 'ढिशूम' में वरुण के साथ काम कर चुकी हैं।
बाप-बेटे की जोड़ी यानी डेविड धवन और वरुण इससे पहले साल 2014 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में साथ काम कर चुके हैं।
गौरतलब है कि साल 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' में सलमान खान ने मुख्य किरदार निभाया था। उनके साथ करिश्मा कपूर और रंभा नज़र आई थीं। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी।