/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/12/81-varun.jpg)
'सुई-धागा' में वरुण धवन (इंस्टाग्राम)
वरुण धवन 'जुड़वा 2' के बाद अब 'सूई-धागा' की तैयारी में जुट गए हैं। यह उनकी अगली अपकमिंग मूवी है, जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के शूट से जुड़ी तस्वीर शेयर की है।
वरुण ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हाथ-पैर का मेल गुरु, सुई-धागे का खेल शुरू! गांधी जयंती 2018..।' 'सुई-धागा' को शरत कटियार डायरेक्ट कर रहे हैं।
हाथ-पैर का मेल गुरु, सुई-धागे का खेल शुरू! #SuiDhaaga @SuiDhaagaFilm @yrf 2018 Gandhi Jayanti
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Dec 11, 2017 at 8:27pm PST
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में वरुण के साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में काम करने वाले हैं। इसकी कहानी पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' कैंपेन पर आधारित है।
A post shared by Sui Dhaaga (@suidhaagafilm) on Dec 11, 2017 at 8:45pm PST
हाल ही में वरुण धवन की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'जुड़वा 2' रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। अब वह 'सूई-धागा' और 'अक्टूबर' फिल्मों में नजर आएंगे।
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Dec 9, 2017 at 11:12pm PST
'अक्टूबर' फिल्म की शूटिंग भी मनाली में शुरू हो चुकी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। इस फिल्म में बनिता संधू बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। वह 'डबलमिंट' के विज्ञापन से मशहूर हुई थीं।