'हाई रेटेड गबरू' गीत के लिए साथ आए वरुण, श्रद्धा

फिल्म 'एबीसीडी-2' में वरुण और श्रद्धा को निर्देशित कर चुके डिसूजा ने ट्वीट किया, 'हां, इस बार हम 'नवाबजादे' के लिए वापस आ गए हैं। राघव जुयाल, पुनीत पाठक।'

फिल्म 'एबीसीडी-2' में वरुण और श्रद्धा को निर्देशित कर चुके डिसूजा ने ट्वीट किया, 'हां, इस बार हम 'नवाबजादे' के लिए वापस आ गए हैं। राघव जुयाल, पुनीत पाठक।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'हाई रेटेड गबरू' गीत के लिए साथ आए वरुण, श्रद्धा

वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (फाईल फोटो)

फिल्म 'एबीसीडी 2' (2015) में साथ नजर आ चुके अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आगामी फिल्म 'नवाबजादे' के गीत 'हाई रेटेड गबरू' में फिर एक साथ नजर आएंगे।

Advertisment

वरुण ने शुक्रवार को ट्वीट किया, '2018 में 'हाई रेटेड गबरू' में रेमो डिसूजा के साथ वापसी। टी-सीरीज..गुरु रंधावा। श्रद्धा कपूर के साथ भी वापसी।'

गीत गुरु रंधावा ने गाया है और रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है।

फिल्म 'एबीसीडी-2' में वरुण और श्रद्धा को निर्देशित कर चुके डिसूजा ने ट्वीट किया, 'हां, इस बार हम 'नवाबजादे' के लिए वापस आ गए हैं। राघव जुयाल, पुनीत पाठक।'

और पढ़ें: धर्म के धोखेबाज: वीरेंद्र देव दीक्षित के बचाव में उतरे ओम स्वामी ने कहा- सभी आरोप बेबुनियाद

वरुण अपनी आगामी फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' में अपनी भूमिका को लेकर भी तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं। यशराज फिल्म्स इसका निर्माण कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरु रंधावा के फिल्म 'हिंदी मीडियम' और 'तुम्हारी सुलु' में 'बन जा तू मेरी रानी' गाने फिल्माये जा चुके हैं।

बता दें, फिल्म 'नवाबजादे' को जयेश प्रधान डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं रेमो डीसूजा की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म 'रेस 3' के काम में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं और रेमो फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

और पढ़ें: करन जौहर के कमेंट से नाराज अमिताभ बच्‍चन ने कहा- हां मैं भी पंजाबी हूं

Source : IANS

Varun Dhawan shradha kapoor
Advertisment