वरुण धवन या सारा में 'कौन लगा ज्यादा सुंदर', एक्टर ने Photo के साथ पूछा सवाल

वरुण धवन (Varun Dhawan) पिंक नर्स ड्रेस में लंबे बाल, व्हाइट लॉन्ग सॉक्स और शूज पहने दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सारा अली खान (Sara Ali Khan) पीच कलर के सिंपल सूट में नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
varun sara

वरुण धवन या सारा में 'कौन लगा ज्यादा सुंदर'( Photo Credit : फोटो- @varundvn Instagram)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बॉलीवुड में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं. जिनमें कुछ सीरियस तो कुछ लोगों को हंसाने वाले थे. हाल ही में वरुण ने एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यूं तो वरुण धवन (Varun Dhawan) सोशल मीडिया पर कम ही तस्वीरें शेयर करते हैं मगर इस बार उन्होंने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो लड़की बने नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने मनाया अपनी साली तनीषा मुखर्जी का बर्थडे, फैमिली Photo वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम दोनों में अच्छा कौन लग रहा है?' अगर मैं सच बात कहूं मुझे लड़की की तरह नजर आना था और सारा अली खान बहुत उत्साहित थी.' तस्वीर में वरुण चिक लुक में नजर आ रहे हैं. वरुण पिंक नर्स ड्रेस में लंबे बाल, व्हाइट लॉन्ग सॉक्स और शूज पहने दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सारा अली खान (Sara Ali Khan) पीच कलर के सिंपल सूट में नजर आ रही हैं. दोनों की ये तस्वीर फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग के दौरान की है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

सारा अली खान और वरुण की ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है और फैंस इसे देखकर दोनों की तारीफ भी कर रहे हैं. सारा अली खान के काम की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म अतरंगी रे में धनुष और अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. आने वाले समय में सारा के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वरुण धवन (Varun Dhawan) के बारे में बात करें तो वह आने वाले समय में फिल्म जुग जुग जियो में नीतू कपूर, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे.

varun dhawan photo Sara Ali Khan Video Varun Dhawan Sara ali khan photo Sara Ali Khan News Sara Ali Khan varun dhawan video
      
Advertisment