वरुण धवन किसी ​हॉलीवुड नहीं, बल्कि इस बॉलीवुड अभिनेता से हैं प्रभावित

वरुण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं किसी भी हॉलीवुड कलाकार से प्रभावित नहीं हूं, बल्कि सलमान खान से प्रभावित हूं। मेरे राजा और प्रेम बनने के लिए आपका धन्यवाद। फिल्म अब आपकी है।'

वरुण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं किसी भी हॉलीवुड कलाकार से प्रभावित नहीं हूं, बल्कि सलमान खान से प्रभावित हूं। मेरे राजा और प्रेम बनने के लिए आपका धन्यवाद। फिल्म अब आपकी है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
वरुण धवन किसी ​हॉलीवुड नहीं, बल्कि इस बॉलीवुड अभिनेता से हैं प्रभावित

वरुण धवन (फाईल फोटो)

अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वह लीड रोल निभा रहे हैं, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। यह फिल्म 90 के दशक में आई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' का रिमेक है।

Advertisment

हाल ही में वरुण ने ​खुलासा किया कि वह बॉलीवुड में किसी अभिनेता से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह किसी भी हॉलीवुड स्टार से प्रभावित नहीं हैं, बल्कि भारतीय सुपरस्टार सलमान खान से प्रभावित हैं। फिल्म में वरुण पहली बार राजा और प्रेम के रूप में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।

 वरुण ने गुरुवार को सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर साझा की। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

वरुण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं किसी भी हॉलीवुड कलाकार से प्रभावित नहीं हूं, बल्कि सलमान खान से प्रभावित हूं। मेरे राजा और प्रेम बनने के लिए आपका धन्यवाद। फिल्म अब आपकी है।'

फिल्म 'जुड़वा-2' में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नाडीज भी हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई।

और पढ़ें: Flashback: रील नहीं रियल लाइफ में भी आता है सनी देओल को गुस्सा, शाहरुख के साथ फिर नहीं की कोई भी फिल्म

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Varun Dhawan Judwaa 2
Advertisment