वरुण धवन ने कहा, 'दीपिका-रणवीर मेरे गोद लिए हुए माता-पिता'

वरुण जल्द ही फिल्म 'कलंक' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगे.

वरुण जल्द ही फिल्म 'कलंक' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगे.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
वरुण धवन ने कहा, 'दीपिका-रणवीर मेरे गोद लिए हुए माता-पिता'

फाइल फोटो

अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण उनके गोद लिए हुए 'माता-पिता' हैं.

Advertisment

लंदन जाने के दौरान वरुण ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर 'पद्मावत' के सितारों के साथ एक वीडियो साझा किया जिसमें वह कह रहे हैं, 'मैं अपने गोद लिए हुए माता-पिता के साथ हूं, जो इस यात्रा में मेरा ख्याल रख रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: Kalank का टीजर हुआ सुपरहिट, 24 घंटे में इतने करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

वहीं, इसके बाद दीपिका (33) भी इस वीडियो में यह कहती नजर आती हैं कि वह और रणवीर वरुण का बहुत ख्याल रख रहे हैं.

वह कहती हैं, 'हमने ख्याल रखा कि उन्होंने रात का खाना खाया, अच्छे से सोए, अपना नाश्ता किया और बाथरूम गए .. और अब हम उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं.'

वरुण जल्द ही फिल्म 'कलंक' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगे.

Source : IANS

Ranveer Singh Deepika Padukone Varun Dhawan kalank
      
Advertisment