Baby John: बिखरे खुले बाल में खूंखार तेवर दिखाते नजर आए वरुण धवन, जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. बिखरे खुले बाल में वरुण का इंटेंस लुक दमदार लग रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Baby John

Baby John ( Photo Credit : Social Media)

Baby John New Poster: वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है. इसमें वरुण खूंखार तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं.  इस फिल्म के जरिए वरुण धवन पहली बार दर्शकों के सामने अपना एक्शन दिखाते नजर आएंगे.  एक दिन पहले फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.  नई रिलीज के मुताबिक वरुण धवन की फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) की सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) से क्लैश करेगी.

Advertisment

खूंखार तेवर दिखाते नजर आए वरुण

'बेबी जॉन' का नया पोस्टर वरुण धवन और  मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उनका फेस नजर आ रहा है.  बिखरे खुले बाल में वरुण का इंटेंस लुक दमदार लग रहा है. पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है- 'यह खून-खराबा और भी खूनी होने वाला है, वरुण धवन की बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर #बेबीजॉन इस क्रिसमस पर रिलीज हो रही है!.' वरुण के अलावा इस फिल्म में कीर्ती सुरेश लीड रोल में नजर आएंगी और इस फिल्म से एक्ट्रेस अपना हिंदी डेब्यू करेंगी. इसके अलावा इस फिल्म में वामिका गब्बी भी अहम रोल में दिखेंगी.इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @muradkhetani

फिल्म की रिलीज डेटा का ऐलान

एक दिन पहले फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया था. सोशल मीडिया पर एटली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नई रिलीज डेट अनाउंस करते हुए एक नए पोस्टर भी जारी किया था. पोस्टर में वरुण लोगों की भीड़ में खड़े नजर आ रहे हैं और उनका अंदाज काफी खूंखार लग रहा है. वह लोगों को गुस्से में  हथियारों के साथ घूरते हुए दिखाए गए. पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया- ' 'क्रिसमस इस बार और भी हैप्पी होने वाला है. 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली बेबी जॉन के लिए तैयार हो जाइए.' बता दें, ये फिल्म पहले 32 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन चुनावों के कारण निर्मातोओं ने रिलीज डेट को टाला. इससे पहले मेकर्स ने 5 फरवरी को 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज किया था. प्रमोशनल टीजर में वरुण को एक सिंहासन पर शाही अंदाज में बैठे दिखाया गया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @muradkhetani

ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Review: शानदार क्लाइमेक्स... दमदार VFX, प्रभास की फिल्म पास या फेल? जानें क्या बोल रही पब्लिक

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan मनोरंजन की खबरें Enteratinment News Baby John Release Date Baby John Poster Baby John Bollywood News
      
Advertisment