/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/31/katrina-76.jpg)
कैटरीना कैफ और वरुण धवन (फाइल फोटो)
कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि कैटरीना कैफ ने वरुण धवन की अपकमिंग मूवी 'ABCD 3' करने से इनकार कर दिया है. यह फिल्म मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्टर कर रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि इसमें श्रद्धा कपूर को कास्ट कर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकर्स 'एबीसीडी 3' के लिए जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन जैसी एक्ट्रेसेस के नामों पर विचार कर रहे थे, लेकिन अंत में श्रद्धा को फाइनल कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: New Year's Eve पर सोनाली बेंद्रे ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- नए साल पर...
जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी. अमृतसर में शूटिंग के बाद पूरी टीम लंदन भी जाएगी. फिल्म के 8 नवंबर 2019 को रिलीज होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
गौरतलब है कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने 'एबीसीडी 2' में भी साथ काम किया था. दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी.
हाल ही में श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके अलावा वह जल्द ही बायोपिक में नजर आने वाली हैं.
Source : News Nation Bureau