New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/19/karan-59.jpg)
वरुण धवन, कैटरीना कैफ और करण जौहर (ट्विटर)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ टीवी शो 'कॉफी विद करण' के आगामी सीजन में शिरकत करेंगे।
Advertisment
फिल्मकार करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का छठा सीजन 21 अक्टूबर से स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा।
करण ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर शूट की फोटो साझा की।
उन्होंने फोटो के साथ लिखा, 'कॉफी हाउस में आज बहुत मजा आया!! अच्छी बातचीत और खूब मस्ती हुई।'
Look who came to the koffee house today??? @Varun_dvn and #KatrinaKaif !! So much fun!!! @StarWorldIndia@hotstartweets#KoffeeWithKaranpic.twitter.com/0dyLxyqd5q
— Karan Johar (@karanjohar) October 18, 2018
करण के इस शो में फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां आती हैं और अपनी जिंदगी के बारे में बातचीत करती हैं।