VIDEO: 'ऊंची है बिल्डिंग...' गाने का टीजर आउट, जैकलीन-तापसी का हॉट अंदाज देख वरुण धवन हुए दीवाने

'जुड़वां 2' में वरुण धवन 'राजा' और 'प्रेम' के रूप में दिखेंगे। जैकलीन फर्नांडीज, तापसी पन्नू मूल फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा की भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी।

'जुड़वां 2' में वरुण धवन 'राजा' और 'प्रेम' के रूप में दिखेंगे। जैकलीन फर्नांडीज, तापसी पन्नू मूल फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा की भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: 'ऊंची है बिल्डिंग...' गाने का टीजर आउट, जैकलीन-तापसी का हॉट अंदाज देख वरुण धवन हुए दीवाने

'जुड़वा 2' में जैकलीन और तापसी के साथ वरुण (ट्विटर फोटो)

वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू की अपकमिंग मूवी 'जुड़वां 2' का दूसरा गाना 'ऊंची है बिल्डिंग, लिफ्ट तेरी बंद है..' का टीजर रिलीज हो गया है।

Advertisment

इस टीजर में जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू ग्लैमरस अवतार में नजर आ रहे हैं। बिकनी में तापसी पन्नू बेहद हॉट लग रही हैं। वहीं वरुण धवन उन दोनों को देखकर दीवाने हो जाते हैं। पूरा गाना जल्द ही रिलीज होगा।

'जुड़वां 2' में वरुण धवन 'राजा' और 'प्रेम' के रूप में दिखेंगे। जैकलीन फर्नांडीज, तापसी पन्नू मूल फिल्म में करिश्मा कपूर और रंभा की भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: 'असंस्कारी' हुए निहलानी, ट्रेलर में दिखा 'जूली' का हॉट अवतार

यह फिल्म 29 सिंतबर को रिलीज होगी। हाल ही में 'जुड़वा 2' का पहला गाना 'टन टना टन..' रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसे यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले हैं।

यह फिल्म सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' (1997) का सीक्वल है। दोनों ही फिल्मों को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। वहीं साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस 11' का नया प्रोमो, सलमान खान ने पड़ोसियों से पूछा- चक्कर क्या है?

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan Judwaa 2
      
Advertisment